धरहरा प्रखंड के मानगढ़ गांव निवासी 105 वर्षीय सारो दैया देवी कि गुरुवार के तड़के लगभग 5 बजे आकस्मिक निधन हो गया। परिजनों ने बताया कि उनका ससुराल बेगूसराय जिले के छर्रापट्टी गांव में है, लेकिन पिता स्व. छब्बू यादव की इकलौती संतान होने के कारण विवाह के बाद भी वह मायके मानगढ़ गांव में ही रह रही थीं।उनके निधन की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।