डिंडौरी कलेक्टर नेहा मराव्या ने सोमवार शाम 4:00 शासकीय कार्य जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत स्वीकृत कार्यों में लापरवाही बरतने पर सहायक यंत्री शहपुरा के पवन पटेल करंजिया के कशिश नायक और बजाग के बीएस तिलगाम को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए सात दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।