राजपुर से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। अचानक आई विपत्ति ने यहाँ लगभग आठ से दस परिवारों को उजाड़ दिया। करीब चालीस लोग, जिनमें महिलाएँ, मासूम बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं, बेघर होकर खुले आसमान तले जीने को मजबूर हैं। इस संकट की घड़ी में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सचिन जोशी और सीएमओ जगदीश धांनगढ़ ने पहल करते हुए अस्थाई राहत पहुँचाई है।