कामडारा के थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने मंगलवार को दोपहर 2 बजे के आसपास थाना परिसर मे बताया कि कामडारा थाना कांड संख्या 18/14 का एक आरोपी संजीत होरो उर्फ सुंदरु होरो गांव करंजटोली ,थाना लापूंग निवासी को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।जिसे आज मंगलवार को गुमला जेल भेज दी गई।