देहरादून की धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत लोहिया नगर में बरसात के दौरान सड़क पर हुए गड्ढ़ो से आए दिन हादसे हो रहे हैं, इसी कड़ी में शनिवार को एक ठेली संचालक लोहियानगर से गुजर रहा था. सड़क पर पानी भरा होने से ठेली संचालक को गड्ढ़ा नहीं दिखाई दिया जिससे उसकी ठेली में रखा हजारों रुपए का आलू प्लाज सड़क पर पलट गया.