देश के प्रतिष्ठित हीरा उद्योगपति एवं हरे कृष्णा ग्रुप के संस्थापक घनश्याम ढोलकिया शुक्रवार को 6बजे परासिया पहंुचे। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर होने से अमेरिका के टेरिफ से कोई समस्या नहीं आएगी। वहीं जीएसटी कम होना बताता है कि गर्वनमेंट और इकानामी इस समय स्ट्रांग है।गौरतलब है कि हरे कृष्णा ग्रुप विश्व की अग्रणी हीरा निर्यातक कंपनियों में से एक है।