त्योहारों के मौके पर जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। पुलिस अधीक्षक बी आदित्य के निर्देश पर हथुनिया थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा रूट मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस जवानों ने गांव-गांव में पैदल मार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पुलिस प्रशासन ने आमजन से सहयोग बनाए रखने कीअपील की।