फ्रेंड्स कालोनी इलाके में बुधवार तड़के सुबह करीब 5 बजे पुलिस और अभियुक्त के बीच हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से अभियुक्त शाहरुख निवासी औरैया इलाके के रहने वाला गिरफ्तार हुआ, अभियुक्त ने बीते 29 अगस्त को ग्राहक बनकर लूटपाट की उद्देश्य से मेडिकल स्टोर संचालक पर जानलेवा हमला कर फरार हुआ था। अभियुक्त के पास तमंचा कारतूस बरामद हुआ है।