इगलास गोरई ग्राम बसू पोस्ट गजू थाना राया जिला मथुरा का कहना है कि वह 28 अगस्त दोपहर दो बजे एस.के.एस.ग्लोबल स्कूल की बस से बच्चों को छोड़ने मिर्जापुर से ग्राम धंधरिया जा रहा था रास्ते में प्रेम उर्फ कालिया निवासी मिर्जापुर मुझसे गाली-गलौज करने लगा मैने विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट की बस में भी तोड़-फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया जान से मारने की दी धमकी