खमरिया थानांतर्गत ईसाई मौहल्ले मे पुरानी बुराई को लेकर बीते दिनों मुकेश कोल को चाकू मारकर मौत के घाट उतारने वाले फरार आरोपी राहुल गोंटिया को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए रविवार दोपहर 1 बजे मटामर से गिरफतार कर आरोपी से चाकू जब्त कर कार्रवाई की गई है।पुलिस ने बताया मुकेश और शिवराज 22 सितंबर को ईसाई मौहल्ले मे खड़े थे। दौरान राहुल ने मुकेश को चाकू मर5 दिया था ।