चाईबासा खूंटी मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधियों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है। इनके पास से डेढ़ लाख रुपये नगद भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है कि वह जंगल से डोडा खरीदने जा रहे थे और यह पैसे व्यापारियों से लिए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व में भी डोडा खरीद बिक्री का आरोप है और थाने में मामला दर्ज है।