जिला महेंद्रगढ़ में बारिश जारी है। नारनौल में सुबह से बूंदाबांदी हो रही है। वहीं महेंद्रगढ़ में केवल बादल छाए हुए हैं, जबकि अटेली तथा नांगल चौधरी में भी हल्की बारिश हो रही है। जिला महेंद्रगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान सतनाली में 45 एमएम, नारनौल में 32 एमएम, नांगल चौधरी में 13 एमएम, अटेली में 11 एमएम तथा महेंद्रगढ़ में 16.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।