डैहर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की एक 35 वर्षीय महिला ने अपने पति और सास पर मारपीट, गाली-गलौच ,दहेज उत्पीड़न और गैस से जलाने का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत में बताया कि28 अगस्त को पति और सास ने बिना किसी कारण उसके साथ गाली-गलौच की, थप्पड़ मारे और गैस पर धक्का देकर जलाने का प्रयास किया।dsp भारत भूषण ने शनिवार शाम 5 बजे पुष्टि की है।