खज्जियार के लाहरा में एक होमस्टे में आग लगने का मामला सामने आया है। हालांकि आग की भेंट चढ़े इस होम स्टे में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया । लेकिन आग इतनी भीषण थी की उस पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका। कारणवश रंजन महाजन पुत्र देव राज महाजन निवासी लाहरा खज्जियार का होमस्टे आग की भेंट चढ़कर राख हो गया।