विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कुठेढ गांव में आयोजित आठ दिवसीय नाग मंढ़ौर जातर मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया । कुलदीप सिंह पठानिया ने इस दौरान विनतरू नाग एवं नाग मंढ़ौर की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने मंदिर प्रबंधन समिति को 25 हजार की धनराशि अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की।