हजारीबाग के चरही में सीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहनों में आगजनी करने वाले सात अपराधी गिरफ्तार हुए। 24 अगस्त को नार्थ तापिन में तीन हाईवा और तीन पोकलेन को आग के हवाले किया गया था। गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर सातों को पकड़ा। इनके पास हथियार, वाहन और मोबाइल मिले। इन्होंने फरवरी में ट्रैक्टर जलाने की घटना में भी शामिल होने की बात कबूल की।