शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राहुद के अटल टिकरींग लैब कक्ष में संकुल राहुद के अंतर्गत आने वाले सभी 06 प्राथमिक शाला, 03 उच्च प्राथमिक शाला, 01 हाई स्कूल और 01 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 1ली, 6वीं तथा 9वीं में नवप्रवेशित बच्चे, शिक्षकों, प्रधानपाठकों, व्याख्याताओं की उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न हुआ।