भीरा कोतवाली क्षेत्र के मटहिया गांव में आटा चक्की के ब्लास्ट से उपदेश यादव और हरिपाल भार्गव की दर्दनाक मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। शनिवार की शाम पलिया विधानसभा के विधायक रोमी साहनी स्वयं मटहिया पहुंचे और और दोनों मृतकों के परिजनों से मिलकर विधायक ने आर्थिक सहयोग के रूप में दोनों परिवारों को 25,25 हजार की सहायता राशि प्रदान की।