पीपलखूंट। क्षेत्र की ग्राम पंचायत जामली के उमरीबाड़ा गांव में मंगलवार को पैंथर (या अन्य जंगली जानवर) के हमले की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी मनसुख भील उर्फ कालूराम के घर में बंधी गाय व बकरियों पर अचानक जंगली जानवर ने हमला कर दिया। हमले में एक बकरी को मारकर खा गया।