विधानसभा चुनाव 2024 में डुमरी विधानसभा सीट से राज्य सरकार के मंत्री सह इंडिया महागठबंधन के समर्थित झामुमो पार्टी के प्रत्याशी बेबी देवी ने अपना मतदान सुबह 9 बजे आलरगो पंचायत के बूथ नम्बर 347 में अपना मतदान किया। कहा पूरे क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान चल रहा है। और सभी मतदातओं से बढ़चढ़कर मतदान करे। ताकि राज्य में एक स्वच्छ सरकार बन सके..........