हजारीबाग़ सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सोमवार को झारखंड विधानसभा परिसर में भाजपा विधायकों के साथ सूर्य हांसदा की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में सीबीआई जांच की मांग उठी। विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यह केवल हत्या नहीं, बल्कि राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल है।