गोपालगंज जिला के विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के रमजीत गांव निवासी पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय की पार्थिक शरीर आज पंचतंत्र में बिलिन हो गया। जिसकी जानकारी स्थानीय सूत्रों के द्वारा आज रविवार को शाम 6:30 बजे दी गई। पूर्व सांसद के अंतिम यात्रा में जिला के तमाम बड़े छोटे जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में उनके समर्थक और चाहने वाले शामिल हुए।