बघराजी मे बीती शाम खाद्य लेने गए सुरेश कनॉजिया के ऊपर पुरानी रंजिश के चलते बदमाश चंद्रभान यादव, दीपक,गुलशन और एक अन्य बदमाश ने डंडों से जानलेवा हनला कर दिया।वही घायल का भतीजा बचाने पहुँचा तो उसे भी घायल कर दिया।वारदात सीसीटीवी में कैद हो गईं।अस्प्ताल में भर्ती घायल ने गुरुवार सुबह 8 बजे बताया की चाचा की पुरानी रंजिश चंद्रभान से है जिसपर उन्होंने हमला किया।