राघोगढ़ तहसील के विजयपुर से रुठियाई जाने वाले मार्ग पर चौपट नदी का पुल उफान पर आई नदी में कटाव होने से टूट गया है। एक फिट की मुंडेर से जान जोखिम में डालकर बाइक गैस की टंकी लेकर लोग निकल रहे है। कभी भी हादसा हो सकता है। 4 सितंबर को विजयपुर निवासी राकेश शर्मा और लोगो ने कहा, 15 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। कई गांव का संपर्क टूट गया जल्द मरम्मत कराई जाए।