थाना पड़ाव क्षेत्र हुड्डा पार्क सैक्टर-34 के पास से अवैध हथियार रखने के मामले में सीआईए-2 अम्बाला के मुख्य सिपाही मनप्रीत सिहँ व पुलिस दल ने निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में आरोपी बाबु निवासी आशीयाना सैक्टर-34 को अवैध हथियार देसी कट्टा व जिन्दा रौन्द सहित गिरफ्तार कर थाना पड़ाव में मामला दर्ज करके न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायकिय हिरासत भेज दिया।