शिवसागर थाना क्षेत्र के रहने वाले रजिस्ट्टार विनय सौरभ के उनके पैतृक गाँव सेनुआर सहित 4 ठिकानो पर शुक्रवार की सुबह 10 बजे के करीब EOU की रेड पड़ी है।बताते चले की रजिस्ट्टार विनय सौरभ अभी भागलपुर में रजिस्ट्टार के पद पर कार्यरत है।जहाँ मिली जानकारी के अनुसार EOU की रेड में 8 प्लॉट के पेपर बरामद हुए है।