सोनभद्र के दुद्धी थाना पुलिस ने भेड़ चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 32 चोरी की भेड़ें बरामद की हैं। धर्मदेव पाल ने 22 अगस्त को थाना दुद्धी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 6 अगस्त को अज्ञात चोर उनकी 50 भेड़ें चुरा ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।