चीनोर कस्बे के शासकीय स्कूल परिसर में रखी अंबेडकर प्रतिमा रातों रात हटाई गई। कलेक्टर रुचिका चौहान के आश्वासन पर मामला हुआ शांत आपसी सहमति हटाई गई अंबेडकर प्रतिमा।प्रशासन अनुयायियों के बीच सहमति से हटाई गई प्रतिमा। प्रतिमा हटाने को लेकर राधा सैनी का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया प्रशासन ने हमें विधिवत अनुमति देकर एक माह में प्रतिमा लगाने का मिला आश्वासन।