मौदहा कस्बे के ऐतिहासिक तीन दिवसीय कंश बध मेला को लेकर चल रही तैयारियां अंतिम पायदान पर हैं। जिसके चलते कस्बा के गुड़ाही बाजार में शनिवार को लगने वाले कंश दरबार व मेला को लेकर दुकानों को हटाया गया है। यहां से शनिवार की शाम भगवान कृष्ण का डोला निकलेगा। वहीं रविवार को मीरा तालाब के मैदान में कंश बध लीला के बाद सोमवार को नेशनल इंटर कालेज के मैदान में ईनामी दंग