ग्राम बेराखेड़ी में आज शाम 6 बजे डोल ग्यारस के पावन अवसर पर भगवान की डोल यात्रा निकाली गई। इस दौरान भगवान को गांव भ्रमण पर निकाला गया, जहां घर-घर से ग्रामीणों ने श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना की। भगवान के डोल को पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। परंपरा अनुसार भगवान को स्नान कराकर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और आरती की गई।