झालावाड़ के ठीकरिया गांव में खेत पर कीटनाशक का छिड़काव करते समय 50 वर्षीय किसान की मौत हो गई. पगारिया पुलिस ने बुधवार दोपहर करीब 3:00 बजे शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि बद्री लाल अपने खेत पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था। उसी समय उसकी हालत बिगड़ गई बाद में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।