रविवार रात 8 बजे राजापुर में दधिकांदो मेले लोगों की भीड़ एक बार फिर देखने को मिली है। राजापुर स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर से जब ठाकुर जी सजधज कर कृत्रिम हाथी पर सवार हो भक्तों को दर्शन देने चले तो जैसे पूरा माहौल ही बदल गया। नर-नारी, बच्चे मेले की रंगत में रम गए। देर रात तक झांकियों का लुत्फ उठाएंगे