भवानीगंज थाना क्षेत्र के हाडा डीह निवासी बजरंगी सैनी की पत्नी पूनम अपनी दो बेटियों हिमांशी 5 वर्ष और दिवशी 3 वर्ष को लेकर नहर में कूद गई थी। लोगों ने महिला और उसकी एक बेटी को तो बचा लिया जबकि दूसरी बेटी हिमांशी उम्र 5 वर्ष के बह जाने से उसका पता नहीं चल पाया।SDRF की टीम मौके पर मौजूद है और शनिवार को भी बच्ची को ढूंढने का प्रयास जारी है।