गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई 70 साल के बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में नामजद पांच आरोपियों को मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे नंदगंज रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है।घटना 26 जुलाई की है, जब 70 वर्षीय रामा बिंद की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।