बलिया-छपरा रेलखंड पर बांसडीहरोड रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। गुरुवार दोपहर 2 बजे पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के खरौनी निवासी बलवंत सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, बलवंत सिंह अपने एक मित्र से मिलने छाता गांव जा रहे थे।