पूर्व मंत्री ने शनिवार को डुमैहर, बाड़ी चौक, कोट, बाहल, रसाहनी (चकराणा) और दधोल सहित अन्य प्रभावित गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हर तरफ बारिश से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुःख-दर्द साझा किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।