बासला स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में छात्रों का आक्रोश आज बुधवार सुबह 7,30 बजे फूट पड़ा घटिया राशन सामग्री खाने में कीड़े जली काली रोटियां मिलने से नाराज छात्र छात्रोंओ ने विद्यालय गेट पर ताला लगाकर पुराना बस स्टैंड पहुंचकर चक्का जाम कर दिया हमारी मांगे पूरी करो नारो से कस्बा गूंज उठा। सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी राजेश भगोरा व कांस्टेबल कौशल