अररिया में रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीमांचल यात्रा के दौरान अररिया के चांदनी चौक पर लोगों को संबोधित किया। भीड़ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अंबेडकर की फोटो और संविधान की किताब दिखाते हुए कहा, “यह कहता है कि हिंदुस्तान में हर नागरिक को एक वोट मिलेगा। चाहे वह बड़ा हो या छोटा, किसी भी जाति या धर्म का हो, सबका वोट बराबर होगा।