शादीपुर में हनुमंत सेवा आश्रम पर कथावाचक द्वारा राम विवाह का प्रसंग मुखारविंद द्वारा सुनकर संपन्न किया गया जिसमें भगवान श्री राम का विवाह सीता से कराया गया और इसी दौरान सीता स्वयंवर सिंदूरदान, सहित सारी रस्म पूरी की गई यह कार्यक्रम बुधवार रात 10:30 बजे कथा विराम की गई, जिसमें कथा सुनकर श्रोता भाव विभोर हुए