कांडा मां काली का आमंत्रण कार्ड व काण्डा व्यापार मंडल की ओर से चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा माननीय विधायक जी ने आमंत्रण कार्ड को स्वीकार किया और आस्वस्त किया मां के दरबार के लिए जो भी आवश्यकता होगी वो में पुरा करूगा तथा व्यापार मंडल को में पूर्ण सहयोग करूंगा काण्डा कालिका मंदिर के सम्मानित पदाधिकारियों के ओर से नवरात्र पर्व का निमंत्रण सौंपा।