शीतला धाम निवासी जोगेश कुमार पंडा ने बताया कि रविवार को पड़ोसी सुधांशु पंडा पुरानी बातों को लेकर अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। वहीं,दूसरी ओर डसी थाना क्षेत्र के अंबाई 'बुजुर्ग गांव की शांति देवी ने बताया कि 26 अगस्त को पड़ोसी अनिकेत कुमार सिंह ने उसकी रंजिशन पिटाई की थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार 10 बजे दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज!