चूरू के एनएच-52 रतननगर क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पकड़े गए दो आरोपियों को सदर थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि हरियाणा के बकरियावली निवासी 28 वर्षीय रमेश और शेरपुरा निवासी 25 वर्षीय अजय को रिमांड अवधि पूरा होने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया।