अतरी थाना क्षेत्र मोहरा प्रखंड के जेठियन पंचायत के राजबिगहा गांव के बड़का आहर में 12 वर्षीय किशोर के डूबने से मौत हो गई। ग्रामीण पप्पु सिंह विनय सिंह ने बताया कि मृतक सोनु साव के 12 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार कर्मा पूजा को लेकर गांव के बड़का आहर में मिट्टी लाने गया था। इसी दौरान अपने दोस्तों के साथ स्नान करने के दौरान वह पानी में डूब गया।