Jharia Cum Jorapokhar Cum Sindri, Dhanbad | Aug 29, 2025
आपको बताते चले की एक नाबालिक के साथ मारपीट वा दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी झरिया थाना क्षेत्र के बालूगद्दा स्थित लिलोरी मंदिर से हुई है घनुडीह ओपी पुलिस ने पीड़ित की ओर से मिली लिखित आवेदन के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है बताते चले कि उक्त युवक नशे का भी आदि है घटना के बाद अपने मां को भी चोटिल कर दिया