जिला मंडी पुलिस का नशे के खिलाफ जारी विशेष अभियान लगातार जारी है। ताजा मामले में पुलिस थाना सदर मंडी की टीम ने हेरोइन तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने पंजाब के रहने वाले दो युवकों को आरटीओ कार्यालय मंडी के समीप 100 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज किया है।