बारां बाढ बचाओ परियोजना को लेकर भाजपा की रविवार को कोटा रोड सांसद कार्यालय में पत्रकार वार्ता हुई। पत्रकार वार्ता में कहा कि सांसद दुष्यन्त सिंह, जिलाध्यक्ष सिकरवार व बारां अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा के नेतृत्व मे 25 अगस्त को मुख्यमंत्री से मिलकर फोरेस्ट नाले पर उच्च न्यायलय का स्टे हटाने हेतु न्यायलय में सरकार की और से निस्तारण करने हेतु आग्रह करेंगे।