शनिवार की सुबह दस बजे अलीगंज क्षेत्र के विद्युत विभाग की डिस्कनेक्शन टीम ने विद्युत बिल बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया है,डिस्कनेक्शन टीम में अलीगंज जे ई. अतर सिंह डिस्कनेक्सन टीम,अमित सिंह सतेंद्र रावत रविकुल अनुज चौहान जुबैर खान मौजूद रहे।एसडीओ अतुल कुमार ने बताया,यह अभियान पांच जगह चलाया जा रहा है।