गांडेय पंचायत अंतर्गत धर्मपुर गाँव के रहने वाले 17 वर्षीय सुरेंद्र हांसदा की मौत सांप काटने के कारण सोमवार की सुबह करीब 8 बजे हो गई। बताया गया कि किशोर रविवार की देर रात को अपने घर में खटिया पर सोया हुआ था।इसी क्रम में उसके रूम में साँप घुस गया और उसे साँप ने डंस लिया।रात के लगभग 1 बजे उनके पेट में बहुत जोरों की दर्द होना शुरू हो गया।