लगातार हो रही तेज बारिश के चलते शभूस्खलन की खबरें लगातार मिल रही है। वहीं जिला के गांव भड़ारण में सोमपाल का मकान भूस्खलन के कारण खतरे में है। एक तो मकान की छत के साथ भारी भरकम पत्थर गिरा है और सारा मलवा भी मकान के अंदर भर गया है। जिससे मकान को काफी क्षति हुई है। सोमपाल ने सरकार और विभाग से इस ओर उचित कदम उठाए जाने की गुहार लगाई है। ताकि उनकी समस्या सुलझे।