भवानीपुर :- भवानीपुर में इस समय बेखौफ चोरों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है । बेखौफ चोरों ने बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण से दो बाईक की चोरी कर लिया । हालांकि चुराई गयी एक बाईक का तेल खत्म होने की वजह से चोरों ने उसे सड़क किनारे छोड़ दिया , परन्तु चुराई गयी दूसरी बाइक लेकर चोर भाग निकले ।